पिता की पुण्य स्मृति पर श्री राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित को भोजन एवं टिफिन का वितरण किया
रितिक शर्मा/जयेश झामर

मेघनगर मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल सिंह वर्मा ने पिताजी की पुण्य स्मृति के अवसर पर श्री राम रोटी अणु दरबार समिति में निराश्रितों को 51 टिफिन प्रदान किए। सभी निराश्रितों को भोजन कराया। श्री राम रोटी अणु दरबार समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, सचिव ए.आर. जोशी सहित सदस्यों ने समिति की ओर से लाभार्थी वर्मा परिवार का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा विगत कई वर्षों से समिति की ओर से प्रतिदिन निराश्रितों को भोजन कराया जाता है। उन्हें प्रतिदिन भोजन लेकर जाने में सुगमता हो इस आशा से टिफिन वितरित किए। कोरोना काल में भी समिति की सेवा सदैव याद रहेगी। अपने पिताश्री की स्मृति में टिफिन प्रदान करते हुए कहा प्रतिदिन टिफिन की सफाई करें और स्वच्छता का ध्यान रखें। आपने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब भी सेवा का कार्य होगा मुझे सूचना दे देना मैं सदैव तैयार रहूंगा। नगर के लिए बेहतरीन व व्यवस्था है। आपने नगरवासी व उपस्थितजनों से भी आग्रह किया कि समिति संचालन में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर पुण्य उपार्जन करें। इस अवसर पर शीतल जैन, सुनील डामोर, प्रवीण ठाकुर आदि परिषद स्टाफ उपस्थित था। संचालन अमित भंडारी ने किया।