WhatsApp Image 2024-11-10 at 4.50.24 PM
WhatsApp Image 2024-11-10 at 4.50.24 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
घोष की गर्जना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक कदम ताल मिलाते हुए नगर के मुख्य मार्गो से निकले,जगह जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत16 वर्षों में रचा इतिहास हजारों बेटियों को सनातन धर्म से जोडामेघनगर के मंडी ग्राउंड पर आज होगा कांग्रेस का जीवन बचाओ आंदोलनमेघनगर को भाजपा की जिला कार्यकारणी मे मिला स्थान आरती भानपुरिया और गौरव खंडेलवाल नियुक्तश्री जैन ने पारंपरिक गरबा करने वाली ग्रामीण बेटियों का किया सम्मान….नगर के पत्रकारों का आभार व्यक्त किया….अजित के लिये घर वालो का रो रोकर हो रहा बुरा हालमेघनगर श्री संघ की कोटा एवं सिंगोली में आध्यात्मिक दर्शन यात्रामेघनगर स्वर्णकार समाज की नवीन कार्यकारणी के लक्ष्मीनारायण सोनी अध्यक्ष एवं सुशील कोषाध्यक्ष घोषितमेघनगर के कामयूनिटी हाल मे शुभरम्भ हुआ स्वछता ही सेवा अभियानआचरण सुंदर तो चरण सुंदर चरण सुंदर तो दुनिया चरणों मे – पूज्या मुक्ति प्रभाजी


IMG-20241005-WA0363
WhatsApp Image 2024-11-10 at 4.50.24 PM
previous arrow
next arrow
धर्म / ज्योतिषमेघनगर

पिता की पुण्य स्मृति पर श्री राम रोटी अणु दरबार पर निराश्रित को भोजन एवं टिफिन का वितरण किया

रितिक शर्मा/जयेश झामर

IMG-20241005-WA0363
IMG-20241005-WA0363
previous arrow
next arrow

मेघनगर मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल सिंह वर्मा ने पिताजी की पुण्य स्मृति के अवसर पर श्री राम रोटी अणु दरबार समिति में निराश्रितों को 51 टिफिन प्रदान किए। सभी निराश्रितों को भोजन कराया। श्री राम रोटी अणु दरबार समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, सचिव ए.आर. जोशी सहित सदस्यों ने समिति की ओर से लाभार्थी वर्मा परिवार का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा विगत कई वर्षों से समिति की ओर से प्रतिदिन निराश्रितों को भोजन कराया जाता है। उन्हें प्रतिदिन भोजन लेकर जाने में सुगमता हो इस आशा से टिफिन वितरित किए। कोरोना काल में भी समिति की सेवा सदैव याद रहेगी। अपने पिताश्री की स्मृति में टिफिन प्रदान करते हुए कहा प्रतिदिन टिफिन की सफाई करें और स्वच्छता का ध्यान रखें। आपने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब भी सेवा का कार्य होगा मुझे सूचना दे देना मैं सदैव तैयार रहूंगा। नगर के लिए बेहतरीन व व्यवस्था है। आपने नगरवासी व उपस्थितजनों से भी आग्रह किया कि समिति संचालन में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर पुण्य उपार्जन करें। इस अवसर पर शीतल जैन, सुनील डामोर, प्रवीण ठाकुर आदि परिषद स्टाफ उपस्थित था। संचालन अमित भंडारी ने किया।

Pradesh News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

namaskar ritk sharma

srimaan